Intro : आज रविवार को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन था जहां साउथ अफ्रीका की पहली पारी 400 के पारी जाकर सिमटी हैं।
![]() |
| ©BCCI |
दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी को और बड़ा करती हैं जहां साउथ अफ्रीका पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर देती हैं दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की तरफ से सेनुरन मुथुसामी अपनी पहले दिन की 25 रन की नाबाद पारी को दूसरे दिन 109 रन तक ले जाते हैं और शतक जड़ देते हैं वहीं उसके बाद मार्को जेनसन भी बड़े तेज अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बना देते हैं
भारत की तरफ से दूसरे दिन में मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह एक-एक विकेट अपने नाम करते हैं
भारत की पहली पारी - दूसरे दिन में ही भारत की पहली पारी की शुरुआत हो जाती हैं जहां भारत 9 रन बनाती हैं, भारत की तरफ से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल 7 रन व के.एल.राहुल 2 रन बनाकर नाबाद रहते हैं
साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों का दिन
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने बल्ले से अपना योगदान दिया, इसी के चलते साउथ अफ्रीका पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई और सभी भारतीय गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

